ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों को सीआरपीएफ और सीआईएसएफ का प्रमुख बनाया गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) प्रमुख अनीश दयाल सिंह अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक होंगे। कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में गुरुवार को कहा गया, नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रमुख नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दोनों के सेवाकाल भी तय कर दिए गए हैं।

35 साल का सेवाकाल, 1988 बैच के आईपीएस

अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। मौजूदा सीआरपीएफ महानिदेशक एसएल थाओसेन 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद से अनीश सीआरपीएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति के फैसले के अनुसार वह 31 दिसंबर, 2024 तक महानिदेशक का पद संभालेंगे। यह उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख भी है।

सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह होंगी

सीआरपीएफ के महानिदेशक के अलावा सीआईएसएफ प्रमुख की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है। नीना सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि उन्हें 31 जुलाई, 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख