ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का जिक्र हुआ है। रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ पहली बार प्रियंका गांधी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, सीसी थंपी और सुमित चड्ढा के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में प्रियंका के नाम का जिक्र है। जांच में पता चला कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी। इससे पहले प्रियंका गांधी विवादों से दूर थीं।

संजय भंडारी के करीबी थंपी-वाड्रा फाइनेंशियल तफ्तीश के दौरान हुआ खुलासा। प्रियंका और रोबर्ट वाड्रा का नाम हालांकि बतौर आरोपी नहीं है। साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एच एल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रोबर्ट वाड्रा ने करीब 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था।

इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई, जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पाहवा थंपी का बेहद करीबी है, इसी अमीपुर गांव में थंपी को भी जमीन पाहवा ने ही ख़रीदवाई थी। थंपी-वाड्रा के बीच के फाइनांशियल कनेक्शन की जाँच के दौरान प्रियंका गांधी का नाम सामने आया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख