ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में आप का चेहरा बनाने की बात अपरिपक्व है, हालांकि उन्होंने राज्यसभा छोड़ने के भाजपा नेता के ‘साहस’ की प्रशंसा की। सिद्धू को पंजाब में आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की संभावना के बारे में केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने तुरंत राज्यसभा से इस्तीफा दिया है और मेरा मानना है कि सभी अच्छे लोगों को भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं उनके साहस की प्रशंसा करता हूं।’ जब उन्हें याद दिलाया गया कि सिद्धू पहले उनकी आलोचना करते थे तो केजरीवाल ने कहा, ‘वह कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन जो भी आप में आएगा उसे पहले आम आदमी बनना होगा।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी’ पुस्तक के कंस्टीट्यूशन क्लब में विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे जिसे आईआईटी खड़गपुर के उनके सहपाठी प्राण कुरूप ने लिखा है। केजरीवाल ने सिद्धू को ‘अच्छा’ व्यक्ति बताया और कहा कि पार्टी (आप) को उन्हें शामिल करने पर विचार करना चाहिए। सिद्धू ने मोदी सरकार द्वारा उपरी सदन में मनोनयन के महज तीन महीने बाद ही कल राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। आप के सूत्रों ने कहा कि जल्द ही वह पार्टी में शामिल होंगे और अगले वर्ष विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का प्रशासन उन लोगों के कारण ‘पीड़ित’ है जिन्हें वोट नहीं मिला, जिन्हें तीन सीट मिली वे ‘पिछले दरवाजे’ से दिल्ली के मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख