ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ के शाही ठाट-बाट में अब थीम आधारित विंटेज होटलों का नाम भी शुमार होने वाला है। दरअसल, एक सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी ने इस ट्रेन के डिब्बों में थीम आधारित विंटेज होटल एवं रेस्तरां सुविधा के निर्माण का प्रस्ताव रखा है जिससे अब इस ट्रेन से यात्रा के दौरान जल्द ही आपको विंटेज होटलों के खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है। रेलवे की धरोहर शाखा के प्रस्ताव के मुताबिक, प्राचीन स्टेशन की झलक के बीच ट्रेन के डिब्बों में विंटेज होटल-सह-रेस्तरां का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस ट्रेन की ऐतिहासिकता भी बरकरार रहेगी और इससे राजस्व हासिल करने की इसकी क्षमता भी बढ़ेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने विचार के लिए विंटेज प्रस्ताव भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को भेजा है। प्रत्येक विंटेज होटल में दो से तीन कोच होंगे और इस पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी।’ मौजूदा समय में ‘राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ में नौ मूल ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ डिब्बों में से सात डिब्बे हैं जो किसी जमाने में राजा-रजवाड़ों की शाही यात्राओं की याद ताजा कराते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के विंटेज होटल घरेलू यात्रियों के लिए सैर का एक पसंदीदा जरिया बन सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख