ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: कुछ शीर्ष उद्योगपतियों और नेताओं की टेलीफोन पर हुई बातचीत को एस्सार समूह द्वारा कथित तौर पर टैप करने के मामले में की गई शिकायत को उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। वकील सुरेन उप्पल ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी शिकायत की थी। उप्पल का आरोप है कि एस्सार समूह ने अपने पूर्व सुरक्षा प्रमुख अलबासित खान को अपने कारोबारी प्रतिद्वंद्वियों की बातचीत को टैप करने का निर्देश दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, एस्सार लीक से संबंधित शिकायत को उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। शिकायत में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी तथा दूसरे वष्ठि अधिकारियों की कथित बातचीत का कॉल लॉग शामिल है। बातचीत के ब्यौरे से यह पता चलता है कि कैसे कारोबारी प्रतिद्वंद्वी फायदा लेने के लिए नेताओं से संपर्क करते हैं। शिकायतकर्ता ने रंजन भटटाचार्य और ब्रजेश मिश्रा सहित प्रधानमंत्री कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों की कथित बातचीत का उल्लेख किया है। एस्सार ने कुछ भी गलत करने की बात से इनकार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख