लखनऊ: राज्यसभा चुनाव के लिए आज (शनिवार) को यहाँ 401 सदस्यों ने मतदान किया। प्रदेश में 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जबकि 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां कांग्रेस के कपिल सिब्बल और भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्र के बीच रोचक मुकाबला माना जा रहा है। गुजरात निवासी प्रीति महापात्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कृपा पात्र माना जाता है। समाजवादी पार्टी के सात, बसपा के दो और भाजपा के एक उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन कर सकती हैं, ठीक वैसे ही जैसा उन्होंने उत्तराखंड में किया था। लिहाज़ा इस चुनाव में भी भाजपा को झटका लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लखनऊ में वोटिंग के बीच, एसपी एमएलए हाजी जमेरुल्लाह खान और भाजपा एमएलए रघुनंदन सिंह के बीच मौखिक तनातनी हो गई। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों की 27 सीटों के लिए आज (शनिवार) मतदान हुआ। कई दिग्गजों की साख दांव पर है और कई जगहों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को झटका देते हुए देर रात भाजपा के भीमताल से विधायक दान सिंह भंडारी ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है । उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिए हो रही वोटिंग समाप्त हो गई है ।
झारखंड में कांग्रेस ने भाजपा पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें हरियाणा में हुई राज्यसभा चुनाव वोटिंग के दौरान आईएनएलडी ने भाजपा पर अपने विधायक ख़रीदने का आरोप लगाया। हरियाणा में भी राज्यसभा के लिए वोटिंग ख़त्म हो गई है। दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी 90 विधायकों ने वोट डाले। इधर कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग के दौरान ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के बेटे रेवन्ना के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। रेवन्ना का कहना है कि गुलबर्ग साउथ के निर्दलीय विधायक रामाकृष्णा को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। कांग्रेस के दो, जेएमएम के एक विधायक के ख़िलाफ़ कल अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया। इस पर कांग्रेस का कहना है- राज्यसभा चुनाव से पहले यह भाजपा की साज़िश है। विधायकों को वोटिंग से रोकने के लिए यह किया गया। वॉरंट के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर करेंगे। आज जिन सीटों के लिए वोटिंग होनी थी, उनके लिए कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने की हर संभव कोशिश में जुटी हैं। कुल मिलाकर दोनों पार्टियों के बीच इस बार तगड़ी टक्कर है। देखना यह है कि किसका पलड़ा कितनी सीटों पर भारी रहता है मौजूदा चरण के 57 राज्यसभा सीटों में 30 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।