नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर बाकायदा मुहिम भी चली। इस बीच आज (मंगलवार) को जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए वे पत्रकारों से मुखातिब हुए तब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मौजूदा पदाधिकारी रिजर्व बैंक गवर्नर के कार्यकाल विस्तार पर फैसला लेते हैं। राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब इस तरह की कोई खबर होगी तब आपको पता चल जाएगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'इस बारे में मेरी ओर से कुछ भी कहना बहुत क्रूर होगा क्योंकि उससे वह मजा किरकिरा हो जाएगा जोकि मीडिया इन दिनों ले रहा है।' देश के करीब 60 हजार लोग चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को दूसरी पारी के लिए सेवा विस्तार की पेशकश की जाए। यह जानकारी एक ऑनलाइन पिटीशन प्लेटफार्म चेंज डॉट ओआरजी से मिली। आरबीआई के इतिहास में ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि एक गवर्नर को सेवा विस्तार दिया जाए या नहीं इस पर सार्वजनिक याचिका दाखिल की जा रही है। राजन ने आज मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
रेपो रेट बिना बदलाव के 6.50 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी बरकरार रहेगी।