ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

जिनेवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर में अपने कार्यक्रम पूरे होने के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे। प्रधानमंत्री का विमान यहां देर रात करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) जिनेवा में उतरा। मोदी के जिनेवा पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, 'बॉन सोएर जिनेवा! सुरम्य स्विस शहर में देर रात आगमन प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत की निशानी।' अपने पांच देशों के इस दौरे से पहले, प्रधानमंत्री मोदी स्विट्जरलैंड को यूरोप में भारत का प्रमुख भागीदार बता चुके हैं। स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसी संभावना है कि वे स्विट्जरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे, जिसका वादा वे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं जो कर से जुड़े मुद्दों पर सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी 48 सदस्‍यीय न्‍यूक्लियर आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्‍यता के लिए स्विट्जरलैंड का सहयोग भी मांग सकते हैं। इससे पहले कतर में पीएम ने गैस समृद्ध खाड़ी देश के नेतृत्व के साथ हवाला और आतंकवाद के वित्त पोषण पर रोक लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पीएम की स्विट्जरलैंड रवानगी से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'सलाम कतर। लाभप्रद यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत जिनीवा के लिए रवाना।' मोदी ने स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा, 'यात्रा के दौरान जबर्दस्त गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए कतर की जनता और सरकार के प्रति मेरा आभार।' उन्होंने कहा, 'मेरी कतर यात्रा में लाभप्रद और व्यापक चर्चा हुई जो एक मजबूत भारत कतर मित्रता के नए युग की शुरूआत करेगी।' मोदी की दो दिवसीय कतर यात्रा के दौरान दोनों देशों ने हवाला लेन-देन और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के लिए खुफिया सूचना साझा करने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए और व्यापारिक संबंध से आगे रणनीतिक निवेश की ओर बढ़ने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने यहां भारतवंशियों को भी संबोधित किया। स्विट्जरलैंड के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका और फिर मैक्सिको जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख