गाजियाबाद: टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करने के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (शुक्रवार) कहा कि भारत ने हमेशा ही विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है और इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सिंह ने यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 47वें स्थापना दिवस समारोह के इतर कहा, ‘जो कोई भी भारत आएगा उसे सुरक्षा दी जाएगी। पाकिस्तान ही नहीं बल्कि किसी भी देश के उस प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा दी जाएगी जो भारत आएगा। इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’ सुरक्षा चिंताओं के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व ट्वंटी20 मैच का स्थल धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन पाकिस्तानी टीम की रवानगी भारत सरकार से चाक चौबंद सुरक्षा का भरोसा मिलने तक रूकी हुई है। गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने कल कहा था कि भारत पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है। रिजीजू ने कहा, ‘हमने पुख्ता इंतजाम किया है, यह मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है और पाकिस्तान को इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। जरूरत के मुताबिक सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। यदि पाकिस्तानी टीम को विशेष सुरक्षा की जरूरत होगी, उन्हें वह मुहैया करायी जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘हमें सभी को सुरक्षा मुहैया करानी है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए किसी भी देश को सुरक्षा मुहैया कराना हमारा परम कर्तव्य है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।' विजय माल्या के मामले के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि संसद सत्र चल रहा है। इशरत जहां मामले में दो हलफनामों पर सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय मामले की ‘आंतरिक’ जांच पड़ताल कर रहा है।