नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): श्रीश्री रविशंकर की संस्था (ऑर्ट ऑफ लिविंग) की ओर से शुक्रवार से आयोजित होने वाले विश्व सांस्कृतिक समारोह को लेकर आज (शुक्रवार) को संसद में हंगामा हुआ। गौरतलब है कि दिल्ली में यमुना नदी के डूब क्षेत्र में इस भव्य कार्यक्रम के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है, लेकिन राज्यसभा में आज कांग्रेस और जेडीयू ने इस आयोजन को लेकर सवाल उठाए। दूसरी ओर, श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की ओर से लगाए गए पांच करोड़ रुपये का जुर्माना वह अदा नहीं करेंगे चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। विपक्ष ने आज राज्यसभा में वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल का मुद्दा उठाया। वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल पर कांग्रेस-जेडीयू ने सवाल उठाते हुए जुर्माने का मुद्दा भी उठाया। जेडीयू के शरद यादव और कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा राज्यसभा में उठाया। गुरुवार को भी यमुना के खादर में श्रीश्री रविशंकर के ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे एक निजी सांस्कृतिक आयोजन के लिए सेना का उपयोग किए जाने को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए राज्यसभा में विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने कहा कि यमुना के पारिस्थिति की एवं बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील खादर में यह आयोजन एक पर्यावरण आपदा है।
सरकार ने हालांकि ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के गुरु का बचाव करते हुए कहा कि उनकी नीयत पर संदेह नहीं किया जा सकता क्योंकि वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार ने कहा कि आयोजन पूरी अनुमति के साथ हो रहा है और इस मुद्दे पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण सुनवाई कर रहा है। जदयू के शरद यादव तथा कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने नियम 267 के तहत एक नोटिस दे कर इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल स्थगित करने की मांग की थी। यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि यमुना के करीब 1000 एकड़ क्षेत्र में फैले खादर में पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन कर यह आयोजन किया जा रहा है जबकि समीप ही पक्षी विहार है। इस निजी आयोजन के लिए पोन्टून पुल बनाने की खातिर सेना तक को लगा दिया गया। गौर हो कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली में विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन से स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह शुक्रवार तक पांच करोड़ रुपये का जुर्माना अदा कर सकता है और अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहता है तो कानून अपना काम करेगा। गौरतलब है कि ‘आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन’ के श्रीश्री रविशंकर 11 से 13 मार्च को यमुना के खादर में ‘विश्व सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित कर रहे हैं।