ताज़ा खबरें
जनता की अदालत में केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं'
पहले टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ड्रोन सौदे को दिया अंतिम रूप

नई दिल्ली: देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। देश के प्रमुख ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन और पूजन के लिए रविवार देर रात से ही लोगों का तांता लगा हुआ है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं - वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर देश में 10 आतंकवादियों के घुसे हो सकने की खुफिया सूचना के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है। इसमें रॉ और आईबी के चीफ के अलावा आला अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कोशिश यह है कि कैसे किसी भी घटना को होने से अंजाम देने के लिए अधिक से अधिक चौकसी बरती जा सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख