ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: जमानत पर रिहा जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अब पुलिस की निगरानी में ही रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रशासन को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि कन्हैया के आने जाने और उसकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दी जाए। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने लिखा है कि "अगर कन्हैया जेएनयू कैंपस से बाहर कहीं जाता है तो वसंतकुंज उत्तर थाने के एसएचओ को इसकी सूचना दी जा सकती है। यह भी बताना होगा कि कन्हैया के बाहर जाने की वजह क्या है और वह किस गाड़ी से यात्रा कर रहा है। ताकि उसकी सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित की जा सके।" पुलिस का यह कदम कन्हैया की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी निगरानी के लिए भी माना जा रहा है। इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने सभी जिलों के डीसीपी को पत्र लिखकर कहा था कि कन्हैया जेल से निकलने के बाद दिल्ली में जंतर मंतर, दिल्ली विश्‍वविद्यालय जैसी कई जगहों पर जाकर जनसभाएं कर सकता है। ऐसी तमाम जगहों पर अगर कन्हैया जाता है तो उसे वहां सुरक्षा दी जाए। पुलिस की इन हिदायतों के बीच कन्हैया को कुछ संगठन और लोग धमकियां भी दे रहे हैं जिन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के निर्देश और 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया पर हमले के मद्देनजर भी दिल्ली पुलिस ऐसा कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख