ताज़ा खबरें
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
हमारी पार्टी के थीम सॉन्ग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक : आतिशी
आरएसएस हमेशा से आरक्षण की समर्थक, लोग झूठ फैला रहे: भागवत

नई दिल्ली: तमिल मूवी 'अन्नपूर्णानी' को लेकर आक्रोश के बीच एक्ट्रेस नयनतारा, फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दक्षिणपंथी संगठन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने भगवान राम का अपमान किया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। फिल्म के जरिए 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का भी आरोप है।

नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णानी' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें दिखाई गई कहानी पर लोगों ने आपत्ति जताई। हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ जमकर आवाजें उठीं और इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया। ओमती थाने में दर्ज एफआईआर में हिंदू सेवा परिषद ने आरोप लगाया है कि फिल्म 'अन्नपूर्णानी' ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सनातन धर्म का अपमान किया है। भगवान राम के खिलाफ निराधार टिप्पणियां की हैं।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सफलता को भुना रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता बीते दिन परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आए। इस अवसर पर रालिया ने मिलकर अपनी बेटी राहा का चेहरा पहली बार दिखाया। राहा की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, रणबीर कपूर भी अपने एक क्रिसमस सेलिब्रेशन वीडियो को लेकर चर्चाओं का विषय बन गए हैं। इस वीडियो में अभिनेता की एक हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। साथ ही अब रणबीर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है।

वायरल वीडियो देख भड़के नेटिजन्स

रणबीर कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक वीडियो बीते दिन ताबड़तोड़ वायरल हुआ। इस क्लिप में अभिनेता, केक पर एल्कोहल डालने के बाद उसमें आग लगाते हैं, और उसी दौरान जय माता दी चिल्लाते हैं। अभिनेता की यह हरकत नेटिजन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। रणबीर के ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है।

कोलकाता: बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान को कोलकाता की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में राहत दी है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को जरीन खान को यहां नारकेलडांगा पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत दे दी। अदालत ने साथ ही जरीन को निर्देश दिया कि वह उसकी अनुमति के बिना विदेश यात्रा पर नहीं जाएं।

बिना अनुमति के देश छोड़ने पर रोक

खान के वकील को सुनने के बाद, सियालदह अदालत ने उन्हें 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर 26 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दे दी और कोलकाता पुलिस से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना देश छोड़ने पर रोक लगा दी। मुंबई से सुनवाई के लिए आईं जरीन खान को अदालत ने हर सुनवाई में पेश होने का भी निर्देश दिया।

मामला 2018 का है जब एक्ट्रेस जरीन खान ने यहां एक दुर्गा पूजा समारोह में प्रस्तुति के लिए कथित तौर पर लगभग 12 लाख रुपये की एडवांस पेमेंट ली थी। हालांकि, वह किसी कारण इवेंट में नहीं आईं।

मुंबई: कैंसर से जूझ रहे दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का गुरुवार रात 67 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली। अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में जूनियर महमूद ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग और कॉमेडी का लोहा मनवाया। दो हफ्ते पहले ही ये जानकारी सामने आई थी कि एक्टर स्टेज 4 के कैंसर की जंग लड़ रहे हैं। गुरुवार रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

जूनियर महमूद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की करियर की शुरुआत

जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कटी पतंग, मेरा नाम जोकर, परवरिश और दो और दो पांच समेत कई हिट फिल्मों में काम किया। जूनियर महमूद ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस के रूप में फिल्म 'नौनिहाल' से की, जिसमें संजीव कुमार, बलराज साहनी और इंद्राणी मुखर्जी जैसे दिग्गज एक्टर शामिल थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख