ताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली: साल 2023 में पहले पठान, दूसरी गदर 2 और फिर तीसरी जवान के बाद सलमान खान की टाइगर 3 नहीं बल्कि रणबीर कपूर की एनिमल अपना रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है। जहां फिल्म केवल 5 दिनों में भारत में 300 करोड़ पार कर चुकी है, तो वहीं पहले वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद रणबीर कपूर स्टारर नंबर 1 फिल्म वर्ल्डवाइड बन गई है। हालांकि वीकडेज में यह आंकड़ा कम होता दिख रहा है। लेकिन फिल्म 450 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार कर चुकी है, जो कि पांच दिनों में रिकॉर्ड ब्रेकिंग है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो पांचवे दिन यानि पहले मंगलवार को एनिमल ने 38.25 करोड़ की कमाई भारत में की है, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 283.74 हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 450 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है।

चार दिनों में कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़ की कमाई एनिमल ने की थी।

जिसमें हिंदी में 54.75 करोड़, तेलुगू में 8.55 करोड़, तमिल में 4 लाख, कन्नड़ में 9 लाख और मलयालम में 1 लाख की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन 66.27 करोड़ में हिंदी में 58.37 करोड़, तेलुगू में 7.3 करोड़, तमिल में 5 लाख, कन्नड़ में 9 लाख और मलयालम में 1 लाख का कलेक्शन फिल्म ने किया। वहीं तीसरे दिन 71.46 करोड़ और चौथे दिन 43.96 करोड़ का कलेक्शन रणबीर कपूर की फिल्म ने हासिल किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख