ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को करण जौहर से उनके द्वारा ऑर्गेनाइज की गईं पार्टियों के बारे में जानकारी मांगी है। इस पर सफाई देने की मांग की है। मालूम हो कि कुछ समय पहले करण जौहर ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद मनिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

एनसीबी ने फिल्ममेकर करण जौहर को नोटिस भी जारी किया है। एजेंसी ने उनसे वीडियो को लेकर जवाब और डॉक्यूमेंट्स व सबूत देने के लिए कहा है। मालूम हो कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के बाद से चल रही जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स ऐंगल समने आया था। जब एनसीबी ने जांच आगे बढ़ाई तो उसने रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के भाई शौविक, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया।

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की जांच लगातार जारी है। मंगलवार को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को फिर से समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले भी एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से कई घंटे पूछताछ की थी। एजेंसी ने नवंबर महीने में अभिनेता के घर की तलाशी ली थी। उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया गया, जिसके बाद उन्हें एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था। तलाशी के दौरान अर्जुन के घर से कोई ड्रग्स तो नहीं मिला था लेकिन कई ऐसी दवाइयां मिलीं जो एनडीपीएस के तहत प्रतिबंधित हैं।

बता दें बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी अब तक कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अर्जुन रामपाल का नाम ड्रग्स कनेक्शन में तब सामने आया है, जब उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के दौरान रीयल लाइफ हीरो बनकर उभरे सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने कोविड संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए एक और पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत वह उन लोगों को ई-रिक्शा देंगे, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खोई है। बॉलीवुड एक्टर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई पहल की शुरुआत की, जिसका नाम 'खुद कमाओ घर चलाओ' है। सोनू सूद ने कहा कि लोगों से मुझे जो प्यार मिला है उसने मुझे उनके के लिए खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया है।

47 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मुझे लोगों से बहुत प्यार का मिला है। यही प्यार मुझे उनके लिए मौजूद रहने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए मैंने 'खुद कमाओ घर चलाओ' पहल की शुरुआत की है।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि आपूर्ति करने से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर देना महत्वपूर्ण हैं। मुझे भरोसा है कि यह पहल लोगों को फिर से आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगी।"

मुंंबई: ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है। 7 नवंबर को शौविक ने मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत में यह अर्जी दाखिल की थी। इससे लगभग एक महीने पहले बंबई उच्च न्यायालय ने शौविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

क्या था मामला

रिया के भाई शौविक को ड्रग्स मामले में चार सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद विशेष अदालत और बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था। अदालत ने पाया था कि वह ड्रग डीलरों के संपर्क में थे और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए उन्होंने ड्रग्स खरीदे थे। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख