ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: प्राइम सीरीज की वेबसीरीज 'तांडव' के निर्माताओं ने उत्‍तरप्रदेश में केस दर्ज होने के बाद बिना शर्त माफी मांगी है। इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है, 'वेबसीरीज की कास्‍ट और क्रू का किसी भी व्‍यक्ति, जाति, समुदाय, संस्‍थान, धर्म या धार्मिक विचार का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। 'तांडव' की स्‍टार कास्‍ट और क्रू ने लोगों की ओर से इस बारे में जताई गई चिंताओं का संज्ञान लिया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।'

गौरतलब है क‍ि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस सीरीज में कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किए जाने का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'तांडव' के रिलीज होने के बाद उसमें परोसे गए कंटेंट को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। भाजपा नेता समेत कई संगठनों की ओर से उठे बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है।

बता दें कि वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद राम कदम ने कहा, ''वेब सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'' इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर खत लिखकर तांडव वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।'

नई दिल्ली: निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इस वेब सीरीज के निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसे बैन करने की मांग उठ रही है। वहीं, अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। 'तांडव' के खिलाफ भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। महाराष्ट्र भाजपा के विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

भाजपा सांसद ने जावड़ेकर को लिखा पत्र

भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। इसके साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। कोटक के मुताबिक तांडव वेब सीरीज में हिंदू भावनाओ को आहत करने की कोशिश की गई है। कोटक ने लिखा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार से मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सूद और पवार के बीच यह मुलाकात सुबह हुई और दोनों ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि, मुलाकात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने छह मंजिला आवासीय इमारत 'शक्तिसागर' में संरचनात्मक बदलाव करते हुए इसे कॉमर्शल होटल में बदल दिया है। यह जुहू इलाके में है।  

बीएमसी ने इमारत का मुआयना किया और यह पाया कि सूद ने नियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी। बीएमसी ने यह भी पाया था कि पिछले साल अक्टूबर में सूद को एक नोटिस दिए जाने के बाद भी कथित अवैध निर्माण जारी रहा। बीएमसी ने जुहू पुलिस थाने में शिकायत भी की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख