ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो की जांच लगातार जारी है। मंगलवार को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को फिर से समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले भी एनसीबी ने अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से कई घंटे पूछताछ की थी। एजेंसी ने नवंबर महीने में अभिनेता के घर की तलाशी ली थी। उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया गया, जिसके बाद उन्हें एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था। तलाशी के दौरान अर्जुन के घर से कोई ड्रग्स तो नहीं मिला था लेकिन कई ऐसी दवाइयां मिलीं जो एनडीपीएस के तहत प्रतिबंधित हैं।

बता दें बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी अब तक कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अर्जुन रामपाल का नाम ड्रग्स कनेक्शन में तब सामने आया है, जब उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

 

उस दौरान पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल ने मीडिया से कहा था कि  'ड्रग्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरे घर से कुछ दवाइयां मिली थीं, जिसकी प्रिसक्रिप्शन मैंने एनसीबी को दे दी है। मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। एनसीबी काफी अच्छा काम कर रही है।'

गौरतलब है कि 21 नवंबर को एनसीबी ने मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापेमारी की थी। उनके घर से गांजा बरामद किया गया था। बाद में पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ने कबूला कि वे गांजे का सेवन करते रहे हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख