नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को करण जौहर से उनके द्वारा ऑर्गेनाइज की गईं पार्टियों के बारे में जानकारी मांगी है। इस पर सफाई देने की मांग की है। मालूम हो कि कुछ समय पहले करण जौहर ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद मनिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
एनसीबी ने फिल्ममेकर करण जौहर को नोटिस भी जारी किया है। एजेंसी ने उनसे वीडियो को लेकर जवाब और डॉक्यूमेंट्स व सबूत देने के लिए कहा है। मालूम हो कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के बाद से चल रही जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स ऐंगल समने आया था। जब एनसीबी ने जांच आगे बढ़ाई तो उसने रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के भाई शौविक, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया।
अकाली दल के सिरसा ने दर्ज करवाई थी शिकायत
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ पुराने वीडियो पर शिकायत दर्ज करवाई थी। सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात भी थी। पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए करण जौहर और बाकी के सेलेब्स के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की थी। सिरसा ने एक ट्वीट में लिखा था, ''मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से बीएसएफ हेड क्वार्टर, दिल्ली में मुलाकात कर फिल्म निर्माता करण जौहर और बाकी के लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।''
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो
पिछले साल, करण जौहर के घर पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन समेत कई सितारे शामिल हुए थे। हालांकि, बाद में करण जौहर ने इस वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी में कोई ड्रग्स नहीं ले रहा था। करण ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''एक मुश्किल हफ्ते के बाद लोग अच्छा समय बिता रहे थे। यह एक अच्छा समय था। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ उस वीडियो को बनाया, अगर मैं कुछ भी कर रहा होता तो मैं उस वीडियो को शेयर नहीं करता, मैं बेवकूफ नहीं हूं।''