ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार से मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सूद और पवार के बीच यह मुलाकात सुबह हुई और दोनों ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि, मुलाकात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने छह मंजिला आवासीय इमारत 'शक्तिसागर' में संरचनात्मक बदलाव करते हुए इसे कॉमर्शल होटल में बदल दिया है। यह जुहू इलाके में है।  

बीएमसी ने इमारत का मुआयना किया और यह पाया कि सूद ने नियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी। बीएमसी ने यह भी पाया था कि पिछले साल अक्टूबर में सूद को एक नोटिस दिए जाने के बाद भी कथित अवैध निर्माण जारी रहा। बीएमसी ने जुहू पुलिस थाने में शिकायत भी की है।

सूद ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने याचिका दायर की है और कोर्ट से मांग की है कि कथित अवैध निर्माण को लेकर उनके खिलाफ बलपूर्वक किसी कार्रवाई से बीएमसी को रोका जाए। अभिनेता ने दावा किया है कि उन्होंने छह मंजिला इमारत में कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। 

एक्टर अभिनेता सोनू सूद की लोकप्रियता कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद तेजी से बढ़ी जब उन्होंने पैदल घरों को जा रहे सैकड़ों मजदूरों के लिए बसों और यहां तक की फ्लाइट्स तक की व्यवस्था की। कुछ महीने पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक्टर के पास उपलब्ध संसाधनों पर सवाल उठाए थे और इसे उनके भाजपा जॉइन करने की संभावनाओं से जोड़ा था। बाद में अभिनेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 'मातोश्री' जाकर मुलाकात की थी और बताया था कि सभी पार्टियों ने उनकी मदद की थी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख