ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 15वें ब्रिक्स समिट शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। वॉटरक्लूफ एयर बेस पर पीएम मोदी का रेड कार्पेट वेलकम किया गया। साउथ अफ्रीका के डिप्टी राष्ट्रपति ने मोदी की आगवानी की। पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक आदिवासी डांस की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया।

शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात पर सस्पेंस

ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील भी शामिल हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे। इस दौरान वो कुछ सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स की बैठक में शामिल हो रहे हैं। फिर भी दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मास्को: रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्‍कोस्‍मोस ने बताया कि लूना-25 अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लूना-25 का क्रैश होना रूस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, सन 1976 के बाद से यह पहला मिशन था, जो रूस के लिए काफी महत्‍वपूर्ण था, लेकिन ये सफल नहीं हो पाया है। सोवियत संघ के पतन के बाद रूस ने कोई भी लूनर मिशन लॉन्‍च नहीं किया था। एजेंसी ने बताया कि लूना-25 प्रपोल्‍शन मैनूवर के समय चंद्रमा की सतह से टकरा गया।

एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "19 अगस्त को, लूना-25 उड़ान कार्यक्रम के अनुसार, इसकी प्री-लैंडिंग अण्डाकार कक्षा बनाने के लिए इसे गति प्रदान की गई थी। स्‍थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजकर 57 मिनट पर लूना-25 का कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम ब्‍लॉक हो गया था। इस वजह से कोई भी संपर्क कायम नहीं हो पाया।"

बता दें कि शनिवार को ही रोस्कोस्मोस ने बताया गया था कि लैंडिंग से पहले लूना-25 में कुछ तकनीकी समस्‍याएं आने लगी थीं।

इस्लामाबाद: अनवर उल हक काकर ने सोमवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह नकदी संकट से जूझ रहे देश को चलाने और अगले आम चुनाव कराने के लिए तटस्थ राजनीतिक व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे। पहली बार सीनेटर बने काकर बलूचिस्तान से हैं और पश्तून मूल के हैं। वह बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सदस्य हैं।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिलाई शपथ

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस्लामाबाद में एवान-ए-सदर (राष्ट्रपति भवन) में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। वह पाकिस्तान के 8वें अंतरिम प्रधानमंत्री बने। शपथ लेने से पहले काकर (52 वर्षीय) ने संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भंग नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के बीच शनिवार को विचार-विमर्श के अंतिम दिन काकर के नाम पर सहमति बनी।

पेरिस: शनिवार को एक सिक्यूरिटी अलर्ट के बाद मध्य पेरिस में स्थित एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया। एफिल टावर फ्रांस को दर्शाने वाला सबसे प्रसिद्ध प्रतीक है। पिछले साल इसके आकर्षण से प्रभावित 60 लाख से अधिक लोगों ने इस टावर का दौरा किया था।

साइट चलाने वाली संस्था एसईटीई ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है।

एक प्रवक्ता ने कहा, "इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है।"

दोपहर 1:30 बजे (1130 जीएमटी) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया।

टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ था और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख