लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर कोई उन्हें वोट न डालने दे, तो उसकी वीडियो बना लें और हमें भेजें। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कई जगह बवाल देखने को मिल रहा है। कई जगह फर्जी वोटिंग के आरोप लग रहे हैं। कुछ शिकायतें लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं। बुर्के वाली महिला वोटर्स की पहचान कराये जाने को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इस दौरान मीरापुर सीट पर वोटरों ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया।
हम बेईमान अधिकारियों के खिलाफ सुबूत जुटा रहे: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के वोटर घरों से नहीं निकल रहे हैं, इसलिए समाजवादी पार्टी के वोटरों को रोका जा रहा है।
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सुबूत जुटा रहे, जो हमारे वोटरों को रोक रहे हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से भी हमारी बात हुई है, जिन्होंने निपक्ष चुनाव कराने का आश्वासन हमें दिया है।
यूपी के सीसामऊ में वोटिंग के बीच बवाल, 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
यूपी में मतदान के बीच निर्वाचन आयोग ने वोटिंग करने जा रहे मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह और एसआई राकेश कुमार नादर को सस्पेंड कर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है। इधर, सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं।
समाजवादी पार्टी की कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराने की मांग
कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है। उन्होंने मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। मोहम्मद हाजी रिजवान का आरोप है कि आज का चुनाव राजतंत्र की नीति से हुआ है। सपा मुखिया का जिस तरह का व्यवहार है, वो उनकी राजनीतिक जमीन दिखा रही है।
यूपी उपचुनाव : सपा ने चुनाव आयोग से की 40 से ज्यादा शिकायतें
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दोर जारी है। कुछ शिकायतें लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव की शुरुआत से ही सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की शुरुआत कर दी थी। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 38,164,195,232 पर मतदाताओं को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।