ताज़ा खबरें
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, "ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं। अशांति में नुकसान सभी का होता है। रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे। महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।"

अपने पर आ गये तो 70 फीसदी जगहों पर नहीं लगेगा भाजपा का बस्ता

यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा के वरिष्ठ नेता प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रशासन हमारे लोगों के साथ ठीक नहीं कर रहा। वहीं रामगोपाल यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम लोग अपने पर आ गये तो 70 फीसदी जगहों पर भाजपा का बस्ता नहीं लगेगा, समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी। महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व में गठबंधन जीत रहा है, झारखंड में हम जीतेंगे। विनोद तावड़े मामले पर कहा कि पैसा और प्रशासन के बल पर जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा, बटेंगे तो कटेंगे का कोई असर नहीं, इसका विरोध तो भाजपा में ही हो गया है।

यूपी उपचुनाव में 9 सीटों पर 11 बजे तक 20.51% वोट

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। यूपी में सबसे अधिक कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, मझवां में 20.41 प्रतिशत, करहल में 20.71 प्रतिशत, खैर में 19.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, सीसामऊ में 15.91 और गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सपा की नींव नहीं हिला सकता प्रशासन: धर्मेंद्र यादव

यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन कितना भी जिला अध्यक्ष बना घूमे सपा की नींव नहीं हिला सकता है। एक गांव नहीं जाने कितने गांव में समस्याएं आ रही हैं, बीजेपी वाले वोट नहीं पढ़ने दे रहे। जनता पुलिस प्रशासन का रवैया देखते हुए और उत्साह के साथ समाजवादी पार्टी को वोट दे रही है।

यूपी उपचुनाव: सपा ने चुनाव आयोग से की 40 से ज्यादा शिकायतें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दोर जारी है। कुछ शिकायतें लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव की शुरुआत से ही सपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों की शुरुआत कर दी थी। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 38,164,195,232 पर मतदाताओं को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और मतदान रोका जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

यूपी उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। यूपी में सबसे अधिक कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 और गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सपा एजेंट को बूथ के बाहर किया जा रहा है: मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है। यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन के लोग उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। वोटरों को मतदान करने से प्रभावित कर रहे हैं और उनके एजेंट को बूथ के बाहर किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने सपा के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को बेवजह बिठा रखा है। कई लोगों को लाल कार्ड जारी किया गया है। प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के मुताबिक उनकी पार्टी ने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। उनका दावा है कि प्रशासन की मिलीभगत होने के बावजूद वह भारी वोटो से चुनाव जीत रहे हैं। उनके पक्ष में लहर चल रही है और इस सीट पर लोकसभा चुनाव का नतीजा ही दोहराया जाएगा।

ककरौली में हंगामा

यूपी के ककरौली में हंगामे के बाद भीड़ ने पथराव किया। मतदान को लेकर पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाईं, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।

सपा का आरोप पार्टी के बूथ अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में बूथ संख्या 33 पर सपा के बूथ अध्यक्ष को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया।

वोट नहीं डालने दे रहे, पुलिस ने की बदतमीजी: एआईएमआईएम प्रत्याशी

मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोट नहीं डालने दे रहा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जौली में पुलिस ने बदतमीजी की, एक तबके को टारगेट किया जा है, प्रमाण पत्र ऐसे ही दे देते चुनाव की क्या जरूरत थी। अरशद राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया, ओवैसी की पार्टी का रेला देखकर घबरा गए हैं कि पतंग सभी को ले ना उड़े। पतंग को वोट डालने वालों को टारगेट किया जा रहा है, यूपी सरकार उपचुनाव में डरी हुई है, विकास की गंगा बहाई तो फिर क्यों डरे।

पहले मतदान फिर जलपान: मायावती

यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र व झारखण्ड में चल रहे मतदान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-"महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख