ताज़ा खबरें
असम:पेपर लीक होने के बाद 11वीं कक्षा की सभी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द
सुप्रीमकोर्ट ने जारी की जस्टिस वर्मा के घर मिली नकदी की फोटो-वीडियो
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश मामले से जुड़े सभी दस्तावेज होंगे सार्वजनिक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की जांच बढ़ते ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। लखनऊ के अलावा नई दिल्ली से सटे प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले चौबीस घण्टों में बढ़ोत्तरी हुई। बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान प्रदेश में 2858 कोरोना संक्रमितों के नये मामले सामने आए जबकि 2220 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में 20 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों के 23357 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

बीते चौबीस घण्टों में राजधानी लखनऊ में कोरोना सक्रमितों के कुल 342 नये मामले सामने आए और 247 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में 4 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ के बाद सबसे कोरोना संक्रमितों के नये केस गाजियाबाद में मिले, यहां पिछले चौबीस घण्टों में 255 कोरोना के नये मामले मिले, 233 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान यहां किसी की मौत नहीं हुई। मेरठ में इस अवधि में 249 कोरोना के नये मरीज मिले और 166 लोग ठीक हुए। एक व्यक्ति की मौत हुई।

 

गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण के 175 नये मामले मिले, 186 ठीक हुए, एक व्यक्ति की मौत हुई। कानपुर नगर में 162 कोरोना के नये मामले मिले, 78 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। किसी की मौत नहीं हुई। वाराणसी में कोरोना संक्रमितों के 139 नये मामले मिले, 61 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। झांसी में कोरोना संक्रमण के 99 मामले मिले, 57 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। किसी की मौत नहीं हुई। आगरा में कोरोना संक्रमण के 54 नये मामले मिले, 45 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख