ताज़ा खबरें

सैफई: समाजवादी पार्टी संयोजक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह की तर्ज पर सैफई पहली बार उसी अंदाज़ में प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया। उनके 71वें जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) दरअसल चाचा से नहीं, हमसे नाराज हैं तभी वह समारोह में नहीं आये हैं। मंच से प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ को हाथ उठा कर संकल्प करवाया की अगली बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हजारों सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के समक्ष अखिलेश यादव ने शाल उढ़ाकर प्रो. रामगोपाल को सम्मानित किया। अखिलेश बोले हमने आगरा लखनऊ तक सड़क 23 महीने में बनायी है, अब इस सरकार को चाहिए की पूर्वांचल तक एक्सप्रेस वे 22 महीने में पूरा करे। अखिलेश बोले हमने कहा था कि योग दिवस पर साइकिल चला के योग करो लेकिन प्रधानमंत्री नहीं माने, अब देखो नीदरलैंड जाकर उनको साइकिल चलानी पड़ी। समारोह में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, एमएलसी काशीनाथ, एणएलसी राकेश यादव, सांसद तेजप्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, पूर्व सांसद उदय प्रताप यादव समेत कई पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक मौजूद थे।

भाषणबाजी समाप्त हुई तो सपाई केक पर टूट पड़े। जिसको जितना हिस्सा मिला लेकर भागा। यह स्थिति देख बड़े नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा लेकिन सपाई किसी को सुनने को तैयार नहीं हुए और केक की लूटमार चलती रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख