ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

कन्नौज: बालू खनन के टेंडर को लेकर कन्नौज में भाजपाइयों और जिलाधिकारी के बीच तीखी तकरार हुई। डीएम ने कार्ववाई को कहा तो भाजपाइयों ने जवाब दिया सपा शासन में मुकदमे झेले हैं अब इस सरकार में भी जेल जाने के तैयार हैं। कलक्ट्रेट में भाजपाइयों ने खूब हंगामा किया, बवाल बढ़ने पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं जिसमें कई भाजपाइयों को चोटें आयी हैं। लखनऊ से टेंडर डालने पहुंचे ठेकेदार के साथ मनीमऊ पुलिस चौकी के बाहर स्थानीय ठेकेदारों ने मारपीट के साथ घेर कर फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गयी। ठेकेदार को बचाने के लिए पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बालू खनन के टेंडर को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विड जमा होनी थीं, इसके बाद टेंडर खोले जाने थे। जैसे ही भाजपा नेताओं को पता चला कि टेंडर प्रक्रिया में लखनऊ का एक ठेकेदार भी शामिल होने आ रहा है, वे लामबन्द हो गए। लखनऊ के ठेकेदार को देखते ही भाजपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। टेंडर प्रक्रिया में लखनऊ के ठेकेदार नौशाद अली अपने चार साथियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे थे। उनको देखते ही कलक्ट्रेट परिसर में मौजूद भाजपा नेता भड़क गए और उनके साथ मारपीट का प्रयास किया। किसी प्रकार वह अपनी कार में सवार होकर वहां से निकल गए। वह सदर कोतवाली क्षेत्र के मानिमऊ पुलिस चौकी के सामने पहुंचे तो उनकी कार का पीछा करते हुए कुछ युवक पहुंच गए और घेर कर उनके साथ मारपीट कर दी। यहां दोनों पक्षों में फायरिंग हुई, जिससे मनीमऊ बाजार में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही सौरिख थाने के थाना दिवस में मौजूद डीएम जगदीश प्रसाद और पुलिस कप्तान हरीश चन्दर मौके पर पहुंच गए। यहां से एसपी फोर्स के साथ हरदोई जिले की सीमा तक गए और लखनऊ के ठेकेदार को सुरक्षा का भरोसा देकर अपने साथ कलक्ट्रेट ले आये लेकिन डीएम की मौजूदगी में लखनऊ के ठेकेदार ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से इनकार कर दिया। कलक्ट्रेट में हंगामा कर रहे भाजपा नेताओं पर बल प्रयोग कर पुलिस ने किसी तरह खदेड़ दिया इसमें कुछ भाजपाई चुटहिल हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख