ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद शनिवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि इस समय गायत्री प्रजापति गैंगरेप मामले में जेल में बंद हैं। यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने यह अवैध निर्माण शहर के आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर में कराया था। कई दिनों से चल रहे इस मामले में बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख दिखाया, जिसके बाद एलडीए के अधिकारियों ने बुलडोजर चला अवैध निर्माण की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और अधिकारी मौजूद थे। इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई की थी। इस दौरान हाइकोर्ट ने अवैध बिल्डिंग के ध्वस्त करने पर रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख