लखनऊ: केन्द्र सरकार के रेलवे बोर्ड और कमिशनर रेलवे सेफ्टी ने लखनऊ में मेट्रो के संचालन को तकनीकी अनुमति दे दी है। जिसके बाद लखनऊ मेट्रो के कमर्शियल रन की अड़चनें दूर हो गई। सीनियर पीआरओ अमित श्रीवास्तव के मुताबिक अब रेल सेफ्टी के आयुक्त (सीआरएस) के अधिकारी लखनऊ आकर मेट्रो के कमर्शियल रन का निरीक्षण करेंगे। उनके हरी झण्डी दिखाते ही यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास जायेगा और वो इसको कब से चलाना है इसकी तिथि की घोषणा करेंगे। एलएमआरसी के सीनियर पीआरओ ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) को लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को तकनीकी स्टॉक (मेट्रो रेल) रेलवे मंत्रलय भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। मेट्रो ट्रेन लखनऊ में 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेगी। इस संबंध में एलएमआरसी ने अपने पेपर रेल सेफ्टी के आयुक्त (सीआरएस) को 30 मार्च 2017 को भेजे थे। इसके बाद क्लीयरेंस के लिए रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रलय भारत सरकार को भेजा गया था। इस खबर के आने के बाद यह कयास लगाये जाने लगे हैं कि 21 जून को योग दिवस के दिन से मेट्रो लखनऊ में दौड़ने लगेगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन लखनऊ में रहेंगे। उनके साथ देश भर के केन्द्रीय मंत्री भी राजधानी में रहेंगे। और योग दिवस के कार्यक्रम के बाद वे लखनऊ वालों को यह सौगात भी दे सकते हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के दौड़ने की सीमा भी तय कर दी गई है। गुरुवार को मिली तकनीकी अनुमति में इसका जिक्र भी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 80 किमी प्रति घंटे की की रफ्तार से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।