ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए या उनके विभागों में फेरबदल किया। हाल ही में हिंसा का शिकार हुए सहारनपुर के मंडलायुक्त को बदला गया है। महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को इस पद से हटाकर वित्त विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है जबकि राजस्व विभाग में सचिव दीपक अग्रवाल को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन एवं राज्य संपत्ति विभाग शशि प्रकाश गोयल को नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के अपर स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रतीक्षारत प्रशांत त्रिवेदी को प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग कुमार अरविन्द सिंह देव को महानिदेशक, राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी तथा दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान नियुक्त किया गया है जबकि राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की महानिदेशक निवेदिता शुक्ला वर्मा को प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हेमंत राव को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है। वह हिमांशु कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मिर्जापुर के मंडलायुक्त रंजन कुमार को राजस्व विभाग में सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव श्रीमती बी हेकाली झिमोमी को मिर्जापुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। संस्कृति विभाग में सचिव मनोज मिश्र को फैजाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है। सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनीताश्री मेश्राम को सचिव, संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर आयुक्त मनरेगा अनुज कुमार झा को निदेशक सूचना जनसंपर्क बनाया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा पवन कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा बनाया गया है। हृदय शंकर तिवारी, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं से हटाकर विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया है। विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अजीत कुमार को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग सत्येन्द्र कुमार सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा दिनेश चंद्र को विशेष सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विमल कुमार शर्मा को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार (द्वितीय) को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख