नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जेवर-बुलंदशहर रोड पर बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जेवर से बुलंदशहर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने निशाना बनाया। परिवार की चार महिलाओं के साथ गैंगरेप हुआ है। विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में दहशत और रोष का माहौल है। इस परिवार की एक महिला बीमार होने के कारण बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती थी। बुधवार की देर रात परिवार को सूचना मिली कि महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है। उसे देखने परिवार के लोग जेवर से बुलंदशहर जा रहे थे। मारुति इको कार में चार महिलाएं और चालक सहित 4 पुरुष सवार थे। ये लोग जेवर से करीब 8-10 किलोमीटर आगे पहुंचे तो जंगल में अचानक कार का टायर फट गया। चालक ने कार रोकी और देखने लगा। चालक ने फोन करके अपने मालिक को जानकारी दी। तभी 6 बदमाशों ने इन्हें घेर लिया। बदमाशों ने रास्ते में कोई ऐसा चीज डाल रखी थी जिससे गाड़ी के टायर फट जाएं। बदमाश हथियारबन्द थे। सभी लोगों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने महिलाओं से जेवर और पुरुषों से रुपये लूट लिए। आरोप है कि बदमाशों ने कार में सवार परिवार से 40 हजार रुपए नकदी, मोबाइल फोन और गहने लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिलाओं के दुपट्टों से परिवार के पुरुषों को बांध दिया और उन्हें उल्टा लिटा दिया।
लूटपाट करने के बाद बदमाश चारों महिलाओं को खेतों में खींचकर ले गए। चारों महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। परिवार के एक युवक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही। सिर्फ एक महिला के साथ रेप की घटना बताई लेकिन परिजन अड़े रहे। इस कारण मामले में देर से एफआईआर हुई। जेवर थाने की पुलिस ने परिवार के लोगों को गायब कर दिया। मीडिया से नहीं मिलने दिया जा रहा है। मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने शहर के सरकारी अस्पताल में चारों पीडि़ताओं का मेडिकल कराया है। गैंगरेप पीड़िताओं की उम्र- 34, 45, 45, 50 है। एक गाइन्कोलॉजिस्ट और दो डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल किया जिसमें डॉ अजय राणा और डॉ निरुपमा सिंह शामिल थे। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने कहा, परिवार के सदस्य ने 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जेवर में पुलिस तैनात की गई है। बेहद जघन्य वारदात है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक युवक की हत्या कर दी गई है। चार महिलाओं से गैंग रेप की सूचना दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीम काम कर रही हैं। एक टीम महिलाओं का मेडिकल, दूसरी टीम शव का पोस्टमार्टम और दो टीम बदमाशों की धरपकड़ में लगाई गई हैं। एसएसपी लव कुमार, गौतमबुद्धनगर जिला के अनुसार, पुलिस घटना की खबर मिलने के एक घंटे बाद ही मौके पर पहुंच गई थी। इसलिए ऐसा कहना कि पुलिस देर से पहुंची गलत है। उन्होंने बताया कि घटना जहां पर हुई है वहां पुलिस को पहुंचने करीब 45 मिनट वक्त लगता है। उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाशों ने एक शख्स के हाथ बांधकर उसे अपने साथ भी ले जा रहे थे लेकिन पुलिस की गाडियों आवाज सुनकर उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया सर्विलांस और एसटीएफ टीमें जांच में जुट गई हैं।