ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद नगर के जाने-माने उद्योगपति संजय मित्तल का आज (शुक्रवार) दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उद्योगपति मित्तल दोपहर करीब एक बजे कार से अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। रास्ते में नगला भाऊ चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन को जबरन रोक लिया और हथियारों से आतंकित करके उनका अपहरण करके ले गये। उन्होंने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही के साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीम गठित कर उनकी तलाश जारी है। जल्द ही अपहरणकर्ताओं का सुराग लगा लिया जाएगा। करीब 42 वर्षीय मित्तल को मुक्त करने के एवज में अभी तक फिरौती की कोई मांग नहीं की गयी है। मित्तल कांच के बड़े कारोबारी होने के साथ-साथ दो मैरिज होम के मालिक भी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख