ताज़ा खबरें
कैबिनेट ने नये आयकर बिल को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में होगा पेश
जो व्यक्ति इतिहास में रहता है वो वर्तमान का क्या करेगा निर्माण:खड़गे
महाकुंभ क्षेत्र में फ‍िर लगी आग, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में अज्ञात लुटेरों ने वनस्पति तेल के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके स्कूटर में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना के विरोध में आज (शुक्रवार) व्यापारियों ने गोरखपुर बंद का आह्वान किया है। व्यापारी संगठन आज गोरखपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। उधर जोनल पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने इस घटना का खुलासा करने के लिए सर्किल अफसर स्तर के दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि दीवान बाजार इलाके में कल देर रात अज्ञात हमलावरों ने तेल के थोक कारोबारी चन्द्र प्रकाश टिबड़ेवाल 45 को उस समय गोली मार दी जब वह अपने घर जा रहे थे। लुटेरों ने हत्या के बाद उनके स्कूटर में रखे 10 लाख रुपये भी लूट लिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि में हुई इस वारदात के समय टिबड़ेवाल का मुनीम भी उनके साथ था। वह अन्य लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।.इस घटना के विरोध में आज गोरखपुर बंद का आह्वान किया है और मुख्यमंत्री योगी से मिलने का निर्णय लिया है। पुलिस ने व्यापारी का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है तथा उनके साथ मौजूद मुनीम से पूछताछ कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख