एटा: तीन युवकों ने अल्ट्रा साउंड करने को लेकर डाक्टर और उसकी टीम को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पुलिस के दरोगा की भी पिटाई कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डाक्टरों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। कोतवाली नगर के मोहल्ला श्रंगार नगर निवासी मोहित यादव अपने दो साथियों के साथ बुधवार की सुबह की जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड करने के लिए गया था। जो पर्चा था उस पर किसी डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड करने का आदेश नहीं था। ऐसे में डाक्टर ने रिपोर्ट लगवाने के लिए कहा। बस इसी बात पर मोहित यादव आग बबूला हो गया। डा. वीपी सिंह, टैक्नीशिनय बबलू शुक्ला सहित तीन लोगों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट होने की सूचना मिलने पर अन्य कर्मचारी भी आ गए। इन लोगों ने जब हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकी दे दी गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली नगर प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पहुंच गई। जब तक पुलिस पहुंची तब तक मोहित के दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने मोहित को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि कोतवाली नगर पहुंचकर मोहित से जब पूछताछ की गई आरोपी ने दारोगा के तमाचा मार दिया। दूसरी ओर इस मारपीट की सूचना मिलने पर करीब आधा घंटे के लिए ओपीडी भी बंद हो गई।
डाक्टर और कर्मचारी कोतवाली नगर में पहुंच गए। इस मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्धपंकज, एएसपी क्राइम सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपी मोहित यादव सभापति रमेशबाबू यादव का भतीजा बता रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।