ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी की तीसरी सूची में उनके मुबारकपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने आज (सोमवार) पार्टी के 37 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। गौरतलब है कि अखिलेश यादव इस वक़्त विधान परिषद के सदस्य हैं। 2012 में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन इस बार उन्होंने आम चुनाव लड़ने का फैसला करके मतदाताओं को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। पहले चर्चा थी कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे,सपा ने ऐसी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि अखिलेश आम चुनाव में शिरकत करके जनता से अपने कामकाज पर मोहर लगवाएंगे। इसके अलावा पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने इस सीट से कांग्रेस से आईं रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया है। अपर्णा और जोशी के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है।रीता जोशी इस सीट से कांग्रेस की वर्तमान विधायक हैं, ये चुनाव वह पाला बदल कर भाजपा के झंडेतले लड़ रही हैं। जबकि अपर्णा यादव को इस सीट से सपा उम्मीदवार करीब एक साल पहले घोषित किया गया था, तभी से वह अपने इस निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हैं। हांलाकि सपा की आंतरिक घमासान के चलते उनका टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। दिलचस्प पहलू ये है कि ये सीट सपा ने पहले कभी नहीं जीती है।

पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में विधायक रेहान नईम को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ मध्य से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया गया है। वहीं, कुछ उम्मीदवारों के नामों में संशोधन भी किया गया है। सहारनपुर देहात विधानसभा सीट में गुफरान अहमद का पत्ता कटा है और उनकी जगह अब्दुल शहनवाज खां को उम्मीदवार बनाया गया है। लखीमपुर खीरी के श्रीनगर सीट से राम शरन की जगह मीरा बानो को नामित किया है। फर्रखाबाद की कायमगंज में भी बदलाव करते हुए अमित कुमार कठेरिया के स्थान पर सुरभी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों तथा पांचवे दौर के लिये कुल 210 प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी की थी। इनमें उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यहां बताया कि अखिलेश की स्वीकृति से चुनाव के पहले, दूसरे तथा तीसरे चरण के लिये 191 तथा पांचवें चरण के 19 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गये। इनमें शिवपाल सिंह यादव को इटावा की जसवन्तनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का बाराबंकी की रामनगर सीट से टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर अखिलेश के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया । राकेश को कैसरगंज सीट से टिकट दिया गया । हालांकि बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि राकेश कैसरगंज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने ना तो इसकी मांग की थी और ना ही यह उनका क्षेत्र है। रामपुर की स्वार सीट से वरिष्ठ मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट दिया गया है। इसके अलावा माफिया-राजनेता अतीक अहमद का कानपुर छावनी सीट से टिकट काटकर मोहम्मद हसन रूमी को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले साल 28 दिसंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रत्याशियों के सूची में अतीक अहमद को भी शामिल किया गया था। हालांकि अखिलेश ने गोसाईगंज सीट से माफिया सरगना की छवि वाले अभय सिंह को टिकट दिया है। साथ ही भाजपा नेता ब्रहमदत्त द्विवेदी हत्याकाण्ड मामले में आरोपी विजय सिंह को भी फर्रुखाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। घोषित प्रत्याशियों में आजम खां, शाहिद मंजूर और अरविन्द सिंह गोप, यासर शाह तथा अवधेश प्रसाद समेत 19 मंत्री शामिल हैं। घोषित प्रत्याशियों में 58 मुसलमान तथा 21 महिलाएं शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख