ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

बेंगलूरू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कर्नाटक के सात जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 2020 के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशनों पर हुए हमलों के मद्देनजर की गई है। जांच एजेंसी ने बताया कि मामले में सात फरार आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई है।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशनों में पिछले साल अगस्त में दो मामले दर्ज किए गए थे, जब पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध कर रही भीड़ हिंसक हो गई थी और पुलिस स्टेशनों परहमला कर दिया था।

अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। वाहनों को आग लगा दी और दो पुलिस थानों और उसके आसपास की सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद एनआईए ने मामलों को फिर से दर्ज किया और फरवरी में दो पुलिस स्टेशनों पर हमलों के सिलसिले में क्रमशः 109 और 138 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान फरार आरोपी के परिसर से विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख