ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल
सुरक्षा एजेंसियों से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- 'आपको खुली छूट है'

नई दिल्ली: कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बयराती बसावराज ने सोमवार को बताया कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आज मुझे कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। हालांकि, कोई स्वाथ्य समस्या नहीं है। चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं और इलाज चल रहा है। बसावराज ने कहा कि सभी के आशीर्वाद और शुभकामनांओं से वह जल्द ठीक हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बसावराज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में कोविड-19 के नए मरीज हैं। हाल में पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण, श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा, महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। पिछले महीने येदियुरप्पा, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु, पर्यटन मंत्री सीटी रवि, कृषि मंत्री बीसी पाटिल, वन मंत्री आनंद सिंह को भी कोविड-19 होने की पुष्टि हुई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सिसोदिया ने ट्वीट करके दी। मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर...।

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख