बंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने वाले उड़ानों, ट्रेनों और वाहनों के आगमन पर रोक लगा दी है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना के 115 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2533 हो गई है।
बता दें कि देश में कोरोना की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। भारत सरकार के मुताबिक देश में कोरोना के 86,110 सक्रिय मामले हैं और अब तक 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3266 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में रिकवरी रेट 42.75 है।
देश में 13 शहरों की हालत ज्यादा खराब
कोरोना की वजह से देश में 13 शहरों की हालत ज्यादा खराब है। यहां पर 70 प्रतिशत केस हैं। इसमें मुंबई, चेन्नैई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुर शामिल हैं।