ताज़ा खबरें
यूपी मदरसा कानून को 'सुप्रीम' मान्यता: हाईकोर्ट का फैसला किया खारिज
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी

बेंगलुरू: कोरोनावायरस लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत के बीच कर्नाटक सरकार ने कहा कि हर रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी। इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं को अनुमति होगी। कर्नाटक की बी एस येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना खतरे को देखते हुए चार राज्यों के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्रियों के प्रवेश पर 31 मई तक के लिए रोक लगाई है। बता दें कि केरल को छोड़कर शेष तीन राज्य कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार जा चुकी है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि ट्रेनों के चलने की अनुमति होगी। इसके अलावा सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हए सभी सरकारी बसें भी चल सकेंगी। हालांकि, रेड ज़ोन और कंटेनमेंट में बस सेवा की अनुमति नहीं होगी। बस में केवल 30 सवारी बैठाकर चल सकेंगी। यही नहीं, राज्य में कल से कैब सेवा कंपनियों ओला और ऊबर को भी टैक्सी चलाने की अनुमति होगी। राज्य के उप-मुख्यमंत्री अश्वनाथ नारायण ने कहा कि कर्नाटक में रविवार को पूर्ण बंदी रहेगी। इस दौरान, केवल जरूरी सेवाओं की अनुुमति होगी। उन्होंने कहा, "पार्क कल से खुलेंगे। राज्य सरकार केंद्र की ओर से घोषित लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करेगी।"

कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर सभी दुकानें खुल सकती हैं। देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सोमवार को भारत में कोविड-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है। 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख