ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और नेता विपक्ष सिद्धरमैया समेत पार्टी के विभिन्न नेताओं को शनिवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय का घेराव करने के लिये जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पुलिस के कथित दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। राव और बेंगलुरु (ग्रामीण) से सांसद डी के सुरेश ने पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए लगाए गए अवरोधकों को पार करने की कोशिश की और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे, लेकिन उन्हें बीच में ही रोककर हिरासत में ले लिया गया। विरोध मार्च रेस कोर्स रोड पर गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ था और इसके कारण जाम लग गया।

राज्य कांग्रेस ने सीएए और एनआरसी के संबंध में एक नाटक के दौरान कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक रूप से दिखाए जाने के लिये बीदर के एक स्कूल के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने और स्कूल की प्रधानाध्यापक तथा एक छात्रा के परिजन को गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया था।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों का विरोध करने वालों के खिलाफ मामला चलाने के पुलिस के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने खुद को हिरासत में लिये जाते समय कहा, ''पुलिस के पास हमारे अधिकारों को दबाने या छीनने का कोई अधिकार नहीं है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख