ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात में रविवार (17 मई) को कोविड-19 के 391 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,380 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 34 और लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा 659 पर पहुंच गई है। गुजरात की प्रधान सचिव, स्वास्थ्य जयंती रवि ने बताया कि 191 लोग को इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, राज्य में अभी तक कुल 4,499 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

रवि ने कहा, ''गुजरात में कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर अब 39.53 प्रतिशत हो गई है।" उन्होंने बताया कि फिलहाल 6,222 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है और उनमें से 38 लोग वेंटिलेटर पर हैं। अहमदाबाद से प्राप्त ताजा सूचना के अनुसार, जिले में पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8420 हो गई है। वहीं 31 और लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 524 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

 

कोविड-19: गुजरात की जेलों से 2500 कैदी रिहा

कोरोना वायरस फैलने के बाद से गुजरात की जेलों से अभी तक करीब 2500 कैदियों को रिहा किया गया है। यह जानकारी रविवार (17 मई) को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि कैदियों को पैरोल, अंतरिम जमानत और अवकाश पर रिहा किया गया है ताकि जेलों में भीड़भाड़ कम की जा सके और कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। वहीं, कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार (17 मई) शाम को यह जानकारी दी। एनडीएमए ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तरफ भारत सरकार/राज्य सरकार और राज्य अथॉरिटीज को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है।

राज्यों को जोन तय करने का अधिकार

गृह मंत्रालय का कहना है कि कोविड-19 लॉकडाउन 4.0 के दौरान राज्यों की परस्पर सहमति से अंतरराज्यीय यात्री वाहनों, बस सेवाओं की आवाजाही को अनुमति दी जा सकती है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाने का अधिकार दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर जिला प्रशासन अपने यहां रेड और ऑरेंज जोन में 'निषिद्ध' और 'बफर' जोन चिह्नित करेगा।

देश में कोरोना मरीजों की कुल तादाद 90 हजार के पार

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या रविवार (17 मई) को बढ़कर 90,927 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 2872 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 53,946 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख