ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

सूरत: कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस माहामारी ने गुजरात को भी अपने चपेट में लिया है। सूरत शहर में एक लॉन्ड्रीवाले के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस शहर के 16,800 घरों के लगभग 54,000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने पूरे इलाके के 12 अस्पताल, 23 मस्जिद, 22 मुख्य सड़क और 82 सड़कों के सेनीटाइज कर दिया है। इसके अलावा नगर निगम के द्वारा 16,785 घरों को भी सेनीटाइज किया गया है। 54,003 लोगों को होम क्वारंटाइन करवे के लिए कुल 55 टीम लगाई गई। लॉन्ड्री चलाने वाले 67 वर्षीय वक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसकी पत्नी, बच्चों, साले के साथ-साथ लॉन्ड्री में काम करने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। लॉन्ड्री एक किलोमीटर की परिधि में बैरिकेटिंग दर दी गई है।

अहमदाबाद में सामने आए कोरोना के 7 नए मामले

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सात नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत होने से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।

राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने बताया कि राज्य के अहमदाबाद में आज सात नए सात मामले सामने आने से राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर 95 हो गई है। नए सात मामलों में सभी अहमदाबाद में हैं। जिनमें 17 साल का एक युवक, 60 और 30 साल की दो महिलाएं, सात साल की एक बालिका और 35 तथा 65 साल के दो पुरुष स्थानीय हैं। इसके अलावा 68 साल के एक व्यक्ति ने देश में यात्रा की है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 10 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो वेन्टिलेटर पर हैं और 75 की हालत स्थिर है। अहमदाबाद में 38, सूरत में 12, राजकोट में दस, गांधीनगर में 11, वडोदरा में नौ, भावनगर में सात, गिर-सोमनाथ में दो तथा पंचमहाल, पोरबंदर, महेसाणा और कच्छ में एक-एक मामले हैं।

पुलिस ने क्वारन्टीन के निदेर्शों का उल्लंघन करने वाले 418 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अब तक कुल 1944 लोगों के टेस्ट किए गये जिनमें 1847 निगेटिव और 95 पॉजिटिव हैं और दो की रिपोर्ट आनी बाकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख