नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों की तरफ से इस्तीफा देने पर पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने विवादित बयान दिया है। हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि जनता को धोखा देने वालों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये। गुजरात की राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से तीन सीटों पर भाजपा की जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पटेल से जब खरीद-फरोख्त में शामिल विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जनता को धोखा देने वाले विधायकों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये।''
उन्होंने कहा कि भाजपा 20 से 60 करोड़ रुपये में एक विधायकों ''खरीद'' रही है। पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसे विधायक मुख्यमंत्री के बंगले पर जाकर पैसा ले रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के 5 विधायकों प्रवीण मारू, मंगल गावित, सोमाभाई पटेल, जेवी काकड़िया और प्रद्युम्न जडेजा ने रविवार को इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफे विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को मंजूर कर लिए। इसके बाद कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
गौरतलब है कि 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के 103, कांग्रेस के 73, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो, राकांपा का एक विधायक और एक विधायक निर्दलीय है। दो सीट खाली हैं। राज्यसभा चुनाव में विधायक वोट देते हैं। तीन सीटों पर जीत के लिए भाजपा को 111 वोट की जरूरत होगी जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत के लिए 74 वोटों की जरूरत होगी। भाजपा के अपने 103 वोट हैं और उसे बीटीपी के दो विधायकों और राकांपा के एक विधायक के समर्थन का भरोसा है। सत्तारूढ़ पार्टी को अगर बीटीपी और राकांपा विधायकों का समर्थन मिलता है, तो भी 111 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उसे पांच अतिरिक्त वोट की जरूरत होगी।