ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

भुज: गुजरात के कच्छ जिले के भुज के एक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की 60 से ज्यादा छात्राओं को माहवारी (पीरियड्स) के सबूत के तौर पर उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किए जाने के मामले में प्रिंसिपल समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले इस मामले में कॉलेज ने अपने प्रिंसिपल, हॉस्टल रेक्टर और चपरासी को निलंबित कर दिया था।

इस मामले में चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 355 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस मामले में कहा था कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग व शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख