अहमदाबाद: गुजरात में एक दलित शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक दलित व्यक्ति को रविवार रात गुजरात के अहमदाबाद में सड़क किनारे रेस्टोरेंट (भोजनालय) के मालिक और तीन अन्य लोगों ने कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि खाने के दौरान बहस हो जाने के बाद दलित शख्स की पिटाई की गई। 25 वर्षीय पीड़ित प्रागनेश परमार इस पिटाई से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के कपड़े उतारकर उसकी डंडों से पिटाई हो रही है। भोजनालय के मालिक शंकर ठाकोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि, अन्य तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया। निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो ट्वीट किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गुजराती में ट्वीट कर जिग्नेश मेवाणी ने लिखा- विरोध नहीं, ऐसी घटनाओं के खिलाफ आंदोलन होगा।
मैं गुजरात के सीएम विजय रूपानी को एक अल्टीमेटम दे रहा हूं कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा और सजा नहीं मिलेगी तो गुजरात बंद का आह्वान किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी और परमार के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि प्रागनेश परमार और उसके दोस्त जयेश रविवार शाम 7.30 बजे खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इसी बीच प्रागनेश की किसी बात पर रेस्टोरेंट के मालिक से बहस हो गई। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने प्रागनेश के कपड़े फाड़ डाले और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान इकट्ठी हुई भीड़ ने जयेश की भी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मालिक शंकर और अन्य प्रागनेशन को डंडे से पीट रहे हैं और वे नंगे दिख रहे हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।