अहमदाबाद: कर्नाटक सियासी ड्रामे पर पहली बार राहुल गांधी का बयान आया है। राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ऐसे मामलों में धनबल का प्रयोग करती है। वह राज्य सरकारों को गिराने के लिए ऐसा करती है। हम पहले भी यह देख चुके हैं भाजपा उत्तर पूर्व राज्यों मेें ऐसा कर चुकी है। वहीं अहमदाबाद में एक मानहानि के मामले में आज राहुल गांधी को जमानत मिली जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो इस बात से खुश हैं कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें उनकी वैचारिक लड़ाई को जारी रखने और उसे जनता के बीच ले जाने के लिए एक मंच प्रदान किया है।
राहुल यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक से संबंधित मानहानि के मामले के सिलसिले में पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे राजनीतिक विरोधियों आरएसएस/भाजपा द्वारा मेरे खिलाफ दायर एक अन्य मामले में पेश होने के लिए मैं आज यहां अहमदाबाद आया हूं।' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं उन्हें यह मंच प्रदान करने के लिए और यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। जिसके जरिए मैं उनके खिलाफ मेरी वैचारिक लड़ाई को जनता के बीच ले जा सकता हूं।'