ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात में वैसे तो शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन प्रदेश सरकार के आंकड़े से साबित होता है कि यहां खूब शराब बिक रही है। पिछले दो साल में प्रदेश में 254 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी गई है, यानी हर रोज 34.90 लाख रुपए की शराब पकड़ी जा रही है। गुजरात विधानसभा में सरकार ने यह जानकारी दी है। सरकार ने सदन में बताया, राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के बाद भी पिछले दो वर्षों में राज्य में देशी शराब 15,40,454 लीटर, विदेशी शराब की 1,29,59,463 बोतल और बीयर की 17,34,792 बोतल मिली है। जिसकी कीमत 254 करोड़ रुपये है। प्रदेश सबसे अधिक शराब सूरत और दाहोद, अहमदाबाद और वड़ोदरा में पक़ड़ी गई है।

सरकार ने सदन में कबूल किया कि पड़ोसी राज्यों में से गुजरात में शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। प्रदेश में हर दिन देशी शराब के 181 और विदेश शराब के 41 सहित कुल 222 मामले केस पुलिस थाने में दर्ज हुए है। पिछले दो साल में देशी शराब के 1 लाख 32 हजार 415 और विदेशी शराब की 29,989 मामले दर्ज हुए है।

इन केसों में 1867 आरोपी अभी भी फरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख