ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है। 5 जुलाई को होने वाले गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के चुनाव से पहले क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 71 विधायकों को गुजरात से बाहर राजस्थान में ट्रेनिंग कैंप में भेजने का फैसला लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के 69 विधायक राजस्थान के माउंट आबू के लिए अहमदाबाद से रवाना हो गए हैं। बुधवार को कांग्रेस ने पार्टी विधायकों को नेता प्रतिपक्ष परेश धनानी के गांधीनगर निवास पर आज शाम पहुंचने के लिए कहा था।

कांग्रेस विधायकों को एक लग्जरी बस से राजस्थान के माउंट आबू में ले जाया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि राज्यसभा की दोनों सीटों के लिए मतदान से कुछ घंटे पहले शुक्रवार सुबह वापस लाया जाएगा। बता दें कि गुजरात की ये दो सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं, जिस पर मतदान होना है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक अश्विन कोतवाल ने कहा कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था करने के लिए कहा था। 

इसलिए माउंट आबू में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।

दरअसल, गांधीनगर से लगभग 200 किमी दूर स्थित माउंट आबू न केवल निकटतम जगह में से एक है, बल्कि यह कांग्रेस के लिए एक तरह से सुरक्षित स्थान भी है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस ने गौरव पंड्या और चंद्रिका चुडस्मा को मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और उत्तर गुजरात के ओबीसी नेता जुगल ठाकोर को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख