नई दिल्ली: सीबीआई ने प्रवर्तन अधिकारी (ईपीएफओ) बड़ौदरा को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन अधिकारी आरके तिवारी ने एक बिल्डर से 20 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और बाद में दस लाख रुपये पर समझौता किया। सूत्रों का कहना है कि उक्त अधिकारी के आवास पर हुई छापेमारी के दौरान चार लाख रुपये बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने बताया कि रीयल एस्टेट का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने सीबीआई अधिकारियों को शिकायत दी थी कि ईपीएफओ अधिकारी आरके तिवारी उनके यहां काम करने वाले लोगों के पीएफ जमा न करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने दस्तावेज भी उन्हें चेक करा दिए हैं।
इस शिकायत पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मार कर प्रवर्तन अधिकारी को रिश्वत की पहली किश्त पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी को भी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।