वलसाड: नए साल का स्वागत देश-दुनिया में बड़ी धूम-धाम से किया गया लेकिन गुजारत के वलसाड में यह धूम-धड़ाका कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार गुजरात में शराबबंदी के बावजूद 31 दिसंबर की रात पार्टियों में जमकर शराब बही और यह इतनी ज्यादा थी कि 650 से ज्यादा लोगों को हवालात पहुंचा दिया। खबरों के अनुसार शहर पुलिस ने 31 दिसंबर को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और इस दौरान हुई चैकिंग में नशे की हालत में गाड़ियां चलाते कई लोगों को पकड़ा गया।
ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में पुलिस इन्हें थाने ले गई लेकिन रात बीतते-बीतते आलम यह हो गया कि पूरा थाना नशेड़ियों से हाउसफुल हो गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े जाने के बाद लोग शर्म से अपना मुंह छिपाते रहे और थाने में जमीन पर बेहोश पड़े नजर आए। हालात तो यह थे कि थाने में फर्श पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वलसाड पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में नशेड़ियों को पकड़ा है। 2016 और 2017 में भी नए साल पर हालात यही थे।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि वलसाड दमन के अलावा दादर और नागर हवेली से अपनी सीमा बांटता है और ऐसे में पर्यटकों की पसंदीदा जगह होने की वजह से यह संख्या हर साल ज्यादा होती है।