अहमदाबाद: कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम सांवरिया को 35 लाख की कथित रिश्वखोरी के मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांवरिया पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर से रिश्वत मांगने का आरोप है। पुरुषोत्तम सांवरिया गुजरात के ध्रांगध्रा से कांग्रेस विधायक हैं। बता दें, इस मामले में पुरुषोत्तम सांवरिया के अलावा मोरबी के एक वकील भारत गणेश, एक असिस्टेंट इंजीनियर के साथ-साथ एक संविदात्मक व्यक्ति और दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, 'सांवरिया ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर से 60 लाख की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद 35 लाख पर दोनों राजी हुए और फिर वकील बिचौलिया बनकर पैसे बटोरने लगा।' उन्होंने कहा, 'सिंचाई विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपये का अनुदान किया गया था लेकिन हमें कई जगहों से लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि विभाग की ओर से कोई काम नहीं किया जा रहा है।
जिसके बाद हमने विधायक, वकील सहित असिसटेंट इंजीनियर, संविदात्मक व्यक्ति और दो अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।'