भुज: गुजरात के कच्छ जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पैदा हुए एक विवाद के चलते हुई हिंसक झड़प में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक एम.एस. भारदा ने कहा कि छसरा गांव में कुछ समय पहले सरपंच का चुनाव हुआ था, जिसे लेकर मंगलवार की देर रात दो समुदायों के सदस्यों के बीच कहा-सुनी हो गई। उस चुनाव में एक महिला प्रत्याशी की जीत हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘चुनाव में हार जाने के बाद एक समुदाय के कुछ सदस्यों ने दूसरे समुदाय के खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया। उस मुद्दे को लेकर झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।’ उन्होंने कहा कि झड़प में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मरनेवालों में चार एक ही परिवार के हैं। जबकि दो लोग महिला सरपंच के परिजन हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए गांव में पुलिस अधिकारियों की एक टीम को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना को लेकर दोनों समुदायों के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।